Indian National Lok Dal leader Abhay Singh Chautala said that the statement made by Haryana Home Minister Anil Vij that there was no lathi charge on the farmers is highly condemnable. He should apologize to farmers for this statement from Anil Vij. He said that he himself has come to meet an 85-year-old man who has been beaten with sticks. He broke his leg in this attack. There are about ten more people in that village who were beaten with sticks.
इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए बयान कि किसानों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ, बेहद निंदनीय है. उन्हें अनिल विज से इस बयान के लिए किसानों से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वो खुद 85 साल के एक बुजुर्ग से मिलकर आए हैं जिनको लाठियों से पीटा गया है. इस हमले में उनका पैर टूट गया. उस गांव के करीब दस और भी लोग हैं जिनको लाठियों से पीटा गया.
#Haryana #AbhaySinghChautala #KissanLathiCharge